Breaking News

#हरदोई:- झल्लाए एआरटीओ ने पत्रकार के लिए लिखा पत्र#

#हरदोई:- झल्लाए एआरटीओ ने पत्रकार के लिए लिखा पत्र#


#हरदोई:- झल्लाए एआरटीओ ने पत्रकार के लिए लिखा पत्र#

#हरदोई: खबरों से झल्लाए एआरटीओ प्रशासन ने पत्रकार के लिए ही एक पत्र लिख डाला। एआरटीओ ने न सिर्फ पत्रकार के करीबी की बस सीज की बल्कि पत्रकार पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिख डाला। हालांकि पत्रकार ने भी एआरटीओ के खिलाफ कार्रवाई और मामले की जांच के लिए पत्र लिखा है#

#शहर से लेकर जिले के अंचलों में ओवरलोड और यातायात नियमों की अनदेखी हो रही है। दिन में अनुमति के बगैर शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश होता है। इसके अलावा कई ऐसी बसों का संचालन हो रहा है जिनके पास कोई भी फिटनेश शर्टिफिकेट नहीं है। शर्टिफिकेट बनवाने के लिए एआरटीओ वाहन का भौतिक निरीक्षण नहीं करते। इसको लेकर अमर भारती ने प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थीं#

#इससे आक्रोशित एआरटीओ दयाशंकर ने 25 अगस्त को पत्रकार दिवाकर मिश्रा के करीबी की एसी बस को सीज कर दिया। साथ ही पत्रकार पर वीडियो और दबाव बनाने का आरोप लगाया और सार्वजनिक तौर पर एक प्रेस नोट भी जारी कर दिया। पत्रकार दिवाकर मिश्रा ने बताया कि एआरटीओ खबरों को लेकर खिसियाए हुए हैं। जिसके चलते वो ऐसा कर रहे हैं। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों और प्रेस काउंसिल से की गई है#

#छवि को भी पहुंचाया नुकसान#

#पत्रकार दिवाकर मिश्र ने बताया कि एआरटीओ ने प्रेस नोट उनकी छवि को धूमिल करने के इरादे से जारी किया। जबकि बस भी पत्रकार के नाम नहीं है। ऐसे में उन्हें बस का मालिक लिखा गया। इसके अलावा अधिकारियों को बरगलाने की कोशिश की गई#

#दयाशंकर के रवैए से आक्रोश#

#एआरटीओ दयाशंकर के इस रवैए से प्रिंट एवं इलेक्टानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। संगठन के राष्टीय अध्यक्ष गिरीश चन्द्र कुशवाहा ने बताया कि एआरटीओ की जांच ईडी से कराई जाए। संगठन ने भी उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की है#

No comments