Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- बाढ़ देखने गए किशोर को डुबोया,पिता पुत्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज#

 

#हरदोई:- माधोगंज- बाढ़ देखने गए किशोर को डुबोया,पिता पुत्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज#

#हरदोई: माधोगंज- थानाक्षेत्र के ग्राम गौरा निवासिनी रामगुनी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 17 अगस्त को करीब चार बजे शाम को उसका पुत्र अनूप कुमार आई बाढ़ देखने गया था। वहां पर मौजूद विपक्षी सूरज साथ में रेस की रंजिश को लेकर पुत्र को बाढ़ के पानी के बीच गिरा दिया। डूबने पर पड़ोस में खड़े लोगों ने उसे निकालकर घर ले गए। जहां पुत्र ने आपबीती सुनाई। खून की उल्टियां होने पर सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने जिलाअस्पताल भेज दिया। गम्भीर हालत को लेकर उसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। पीड़िता ने बताया कि वह उलाहना देने गई तो लड़के के पिता गुड्डू में गन्दी-गन्दी गालियां दीं व जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पिता व पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया#

No comments