#हरदोई:- माधोगंज- बाढ़ से कटी अस्थाई पुलिया बनवाकर राहगीरों को दी राहत#
#हरदोई:- माधोगंज- बाढ़ से कटी अस्थाई पुलिया बनवाकर राहगीरों को दी राहत#
#हरदोई: माधोगंज- विकास खण्ड के गांव नईबस्ती से इंदलापुर तक आने-जाने वाले राहगीरों के लिए बाढ़ से कटी सड़क आफत बनी हुई थी। आए दिन वाहन सवारों को बैरंग वापस लौटना पड़ता था किसी तरह बस पैदल निकल पाते थे।बाढ़ आए लगभग एक महीना बाद हुई बरसात से मुरझाए जख्म फिर से हरे हो गए। कई दिनों से लोगों को आवागमन में कठिनाई हुई। यहां तक कि स्कूली बच्चे समस्या को लेकर घरों में बैठे थे। फिर भी जिम्मेदारों ने अहम समस्या को लेकर कोई ध्यान नही दिया। क्षेत्र के छात्र-छात्राएं व लोगों ने खुद का बोझ हल्का करने के वास्ते सड़क कटी होने की बात को समाजसेवी महेन्द्र सिंह "कुलदीप" को बताई। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो जेसीबी मंगवाकर दलदल को साफ कराया। इसके साथ ही ईंट व दो बड़े पाइप डलवाकर अस्थाई पुलिया का निर्माण कराया। नेकवापुर, मढ़िया, इंदलापुर, सुआपुर, मवैया, नईबस्ती आदि कई गांवों के मंशाराम, गजराज, रामसच्चे, दिनेश, यूनिस, मलिखान, आशाराम, दिलावर, सुधीर, विनोद, अरविन्द, जडडू, आशाराम, सुभाष, विजय बहादुर आदि कई लोगों ने मौके पर जाकर श्रमदान किया। वहीं समाजसेवी की ओर से किए गए नेक कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। कुलदीप ने बताया कि बाढ़ व बरसात में तेज बहाव के चलते सड़क कटकर दलदल में तब्दील हो गई लोगों का निकल पाना मुश्किल था जिसको लेकर उन्होंने प्रयास किया है। बताया कि मवैया निवासी सुभाष पुत्र रामपाल#
#अपनी बाइक से निकल जा रहे थे। कटी हुई रोड के गड्ढे में गिर जानें से पसलियां टूट गईं#

No comments