Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- प्रधान पद के लिए एक सीट पर हुआ उपचुनाव, तीन प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बन्द#


#हरदोई:- माधोगंज- प्रधान पद के लिए एक सीट पर हुआ उपचुनाव, तीन प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बन्द#

#हरदोई: माधोगंज- विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बरहस की रिक्त प्रधान पद सीट के लिए बुधवार को उपचुनाव हुआ। सुबह सात बजे से शुरू हुआ चुनाव निर्धारित समय छह बजे सम्पन्न हुआ।  प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र पर लम्बी-लम्बी लाइने नही दिखाई पड़ी। बूथ संख्या 128,129, 130, 131, चार बूथों पर दस बजे तक 731, 12 बजे तक 875, एक बजे तक 925 और तीन बजे तक करीब 57 प्रतिशत मतदान हुआ कुल 1055 मतदाताओं ने मतदान किया। पर्यवेक्षक के रूप में तैनात एसडीएम बिलग्राम व नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी ने समय-समय पर बूथों का निरीक्षण कर मतदान कर्मियों से पड़े मतों के बारे में जानकारी की। लोग बुजुर्ग महिला विमला देवी 70 वर्ष व विमला 85 वर्ष को बूथ तक लाकर मतदान कराने में सहयोग करते दिखाई दिए। लोगों की माने तो तीन प्रत्याशी सुशीला, रामचन्द्र व महेन्द्र के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। तीनों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो चुका है। तहसीलदार ने बताया कि शाम  पाँच बजे तक कुल 1899 में 1090 मत पड़े कुल 57.40 प्रतिशत मतदान हुआ। उपचुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो जिसके लिए इलाकाई पुलिस फोर्स मौजूद रही#

No comments