Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव#


#हरदोई:- पिहानी- धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव#

#हरदोई: पिहानी- कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, बाजारों में भी बच्चे, बूढ़े व महिलाएं काफी उत्साहित दिखे, सभी अपने आराध्य श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाने के लिए तैयारी में जुटे हुए दिखे, तरह तरह के आभूषण, वस्त्र आदि से अपने आराध्य के जन्मोत्सव को नए ढंग से मनाने का यतन करते हुए दिखे#

#उधर मोहल्ला मिश्राना के मंदिर बाबा ओंकारेश्वर नाथ मंदिर,विशेष रंग देने के लिए बद्रीनाथ, केदारनाथ आदि के स्वरूप को झांकी के रूप में दिखाया केदारनाथ और बाबा अमरनाथ की झांकी को देखने के लिए सैकड़ो भक्तों की भीड़ करने लगी और घंटे तक लाइन लगी रही। लक्कड़नाथ मंदिर, श्री ठाकुर द्वारा मंदिर, श्री कमलेश्वर नाथ मंदिर आदि सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के हजारों मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को गया#

No comments