#हरदोई:- बेनीगंज- गड्ढ़े मे गिरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाल बाल बचे कार सवार#
#हरदोई:- बेनीगंज- गड्ढ़े मे गिरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाल बाल बचे कार सवार#
#हरदोई:- बेनीगंज- गड्ढ़े मे गिरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाल बाल बचे कार सवार#
#हरदोई: बेनीगंज- सीतापुर_हरदोई सड़क मार्ग पर बढ़ेयन पुरवा के नजदीक सीतापुर की ओर से आ रही हांडा कार यूपी 25 बी एच 8171 बीच सड़क पर गढ्ढा होने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई जिसमे चालक बाल बाल बच गया और किसी को क्षति नही हुई। बताते चलें कि हरदोई शहर के मंगली पुरवा स्थित डिब्य क्लीनिक के डॉक्टर ब्रजेंद्र सिंह व संजय बाजपेई अपने निजी कार्य को लेकर लखीमपुर गए थे। वापस आते समय बढ़ेयन पुरवा गांव के नज़दीक हरदोई_सीतापुर मुख्य सड़क मार्ग के बिचो_बीच गहरे गढ्ढे की वजह से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें कोई भी हताहत नही हुआ। राहगीरों के अनुसार उक्त गड्ढे में आए दिन लोग गिरते रहते हैं। कई बार तो कई राहगीरों को गंभीर चोटें भी आई है#
No comments