#हरदोई:- माधोगंज- तैराकी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया कमाल#
#हरदोई:- माधोगंज- तैराकी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया कमाल#
#हरदोई: माधोगंज- कस्बे के लखनऊ पब्लिक स्कूल में शनिवार को तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत जिला क्रीडा अधिकारी मन्जू शर्मा व अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभिन्न जनपदों के विद्यालयों से आये छात्र -छात्राओं ने प्रतियोगिता में 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। तैराकी प्रतियोगिता मे ग्रुप के हिसाब से छात्र व छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिता मे जोरदार आजमाइश की। परिणाम स्वरुप कई बच्चों ने मेहनत कर शिखर छू लिया। स्थानीय शाखा की छात्रा राधा, उत्कर्ष पटेल, सिद्धांत श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं अन्य रजत व कांस्य पदक जीतने में कामयाब हुए। अतिथियों ने सभी अव्वल छात्र-छात्राओं को पदक व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के. शर्मा ने मौजूद अतिथियों को शिशु तरु व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मो.राशिद, विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्नाव जनपद के सोहरामऊ स्थित इन्टरनेशनल पंचशिला विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्युत शाहा, ऋषभ अग्निहोत्री, देवेश कुमार,अखिल शर्मा, सागर चक्रवर्ती सहित अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे#
No comments