Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- मण्डलीय हैंडबाल क्रीड़ा प्रतियोगिता लखनऊ के कालीचरण इंटरकालेज मे सम्पन्न#


#हरदोई:- माधोगंज- मण्डलीय हैंडबाल क्रीड़ा प्रतियोगिता लखनऊ के कालीचरण इंटरकालेज मे सम्पन्न#

#हरदोई:- माधोगंज- मण्डलीय माध्यमिक हैंडबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता लखनऊ के कालीचरण इंटर कॉलेज लखनऊ मे नौ सितम्बर को क्रीड़ा मैदान में सम्पन्न हुई#

#जिसमे 14 आयु बालिका वर्ग में हरदोई का प्रतिनिधित्व बेसिक की जूनियर हाई स्कूल इसरापुर,विकास खंड -  माधोगंज की टीम ने किया और उपविजेता रही#

#यह बेसिक स्कूल की पहली टीम थी जिसने माध्यमिक हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और  उनकी खेल प्रतिभा के आधार पर  चयनकर्ताओ  ने 4 बच्चों को मंडल टीम के लिए चयनित भी किया।इसमें नैनसी, कंचन, गुनगुन और बेबी शामिल हैं#

#इसके अतिरिक्त टीम कोच विकास द्विवेदी को लखनऊ चयनकर्ताओं ने अंडर 14 बालिका लखनऊ मंडल  की टीम का कोच भी नियुक्त किया हैं। अब टीम विकास द्विवेदी के निर्देशन में आगे खेलेगी।#

#राज्य स्तर माध्यमिक हैंडबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता आगामी 14 सितंबर से 17 सितंबर तक आजमगढ़ में सम्पन्न होगी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई, खण्ड शिक्षा अधिकारी माधोगंज ने प्रसन्नता व्यक्त की और सभी बच्चों और कोच को बधाई दी है#

No comments