#हरदोई:- कछौना- भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, गौ-आश्रय स्थलों में गौवंशों के मरने की खबर#
#हरदोई:- कछौना- भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, गौ-आश्रय स्थलों में गौवंशों के मरने की खबर#
#हरदोई:- कछौना- लगातार तीन दिनों से बारिश होने से जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सार्वजनिक भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना, ब्लॉक कछौना परिसर, स्कूलों में जल भराव हो गया। वही कछौना क्षेत्र में स्थित अस्थाई गौ-आश्रय स्थलों में जल भराव होने से बेजुबान पशु असमय बीमार होकर मरने की सूचना प्रकाश में आ रही है। बारिश से किसानों की मक्का, उड़द, तिल्ली की फसल प्रभावित हुई है। घरों में पानी घुस गया है, कस्बे की गलियां जलमग्न हो गई, भारी बारिश के चलते कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रखने का जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है। बरसात से जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं धान की फसल किसानों को अच्छी होने की उम्मीद जगी है।अस्थाई गौ-आश्रय स्थलों में जलभराव होने से गौवंशों की दुर्दशा है।अस्थाई गौ-आश्रय स्थलों में जल भराव से बेजुबान पशु काफी प्रभावित है। काफी जलभराव व दलदल में फंसने से पशुओं का जीवन प्रभावित हो रहा है।वही विकासखंड कछौना की ग्राम सभा टिकारी के ग्राम में भुतहैया में पशुपालक राउफ की दीवार गिरने से दो भैंसों की मृत्यु हो गई। एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। राजस्व कर्मी अंकुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।सरकार द्वारा बरसात के मद्देनजर गाइड लाइन जारी की गई, संबंधित ग्राम पंचायतें व नगर निकाय जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। किसी दशा में जल भराव नहीं होना चाहिए, साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया जाए। जर्जर कच्चे मकान से उचित दूरी बनाए रखें। नगर निकायों में बंद पड़े खण्डहर भवनों को चिन्हित कर उनसे आम जनमानस को सुरक्षित रखने की व्यवस्था करें। पीड़ित किसान, आम जनमानस को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए। विद्युत पोलो से दूरी बनाए रखें।आकाशीय बिजली से विशेष सावधानी बरतें#
No comments