#हरदोई:- पिहानी- पंचायत सहायकों ने ब्लॉक प्रमुख को सौंपा ज्ञापन#
#हरदोई:- पिहानी- पंचायत सहायकों ने ब्लॉक प्रमुख को सौंपा ज्ञापन#
#हरदोई: पिहानी- पंचायत सहायकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख खुशी बाजपेई को ज्ञापन दिया। सौंपे गए ज्ञापन में पंचायत सहायकों ने बताया कि उनको समुचित व्यवस्थाएं नहीं मिल पा रही जिससे यह लोग नियमानुसार ग्राम पंचायतों के सचिवालयों में बैठकर सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। यहां तक पंचायत सहायकों ने यह भी बताया कि उनसे कई के प्रकार के सर्वे जैसे आधार कार्ड जमा करना, मिशन अन्तोदय सर्वे, समाज कल्याण विभाग का सर्वे, घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाना, आदर्श ग्राम सर्वे आदि की वजह से पंचायत सहायक विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहें हैं।उन्होंने बताया कि कई पंचायत सहायकों का बीते सात-आठ माह से मानदेय नहीं मिला है। और जिनको मिलता भी है वह समय पर नहीं मिल पाता ऐसे में उनकों आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत सहायकों को कंप्यूटर सेट के साथ इंटरनेट, स्टेशनरी, रजिस्टर आदि भी मुहैया नहीं कराया जाता, जो सर्वे आदि का कार्य लिया जाता है उसमें अतिरिक्त धन की आवश्यकता होती है, ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा उनके द्वारा किये गए स्थलीय सत्यापनों/सर्वे को अनदेखा करके मनमाने ढंग से लाभार्थियों को वित्तीय लाभ दे दिए जाते हैं। जो सरकारी धन का दुरुपयोग और वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में अपराध है सहित अनेक समस्याओं और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख कुशी वाजपेई ने कहा कि पंचायत सहायकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। वहीं दूसरी और पंचायत चुनाव संघ में पिहानी में निर्विरोध मोहित तिवारी बने अध्यक्ष:पंचायत सहायक संघ चुनाव में दीपशिखा उपाध्यक्ष और अशोक कोषाध्यक्ष निर्वाचित विकासखंड कार्यालय पर में पंचायत सहायक संघ का चुनाव हुआ। इसमें सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। निर्विरोध निर्वाचित पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष मोहित तिवारी ने कहा कि कार्यकारिणी में जिन सदस्यों को स्थान मिला है वह अपनी जिम्मेदारी को समझें। कर्मचारी हित के साथ ही जनता के हित को भी देखें। ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए। सदस्य के रूप में अंबुज, कमल किशोर, शिव सिंह को चुना गया#
No comments