#हरदोई:- पिहानी- एसबीआई एक अमृत कलश,वीकेयर व सर्वोत्तम योजना देगा#
#हरदोई:- पिहानी- एसबीआई एक अमृत कलश,वीकेयर व सर्वोत्तम योजना देगा#
#हरदोई: पिहानी- अपने निवेश पर एक अच्छे रिटर्न की उम्मीद हर कोई करता है। अगर आप भी अपने बचत के पैसों को किसी अच्छी जगह पर निवेश करना चाहते हैं, जहां से आपको शानदार रिटर्न मिले। आपको एसबीआई के शाखा प्रबंधक मनीष वर्मा उन तीन शानदार स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पैसों को इन्वेस्ट करने पर अच्छी ब्याज दर मिल रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विभिन्न आय वर्गों को ध्यान में रखते हुए कई निवेश योजनाओं का संचालन कर रहा है। वहीं बात जब एसबीआई की सबसे अच्छी स्कीम्स की आती है। ऐसे में एसबीआई वी केयर, एसबीआई अमृत कलश और एसबीआई सर्वोत्तम नाम प्रमुख है। ये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स हैं, जिनमें निवेश करने पर शानदार ब्याज दर मिल रही है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर मनीष वर्मा से कुछ खास बातचीत में योजनाओं के बारे में विस्तार से - मैनेजर मनीष वर्मा बताते हैं कि यह एसबीआई की एक शानदार फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है। इसकी शुरुआत खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गई है। यह 400 दिनों की एक विशेष एफडी स्कीम है#
#इस स्कीम में आप अपने पैसों का निवेश कर सकते हैं। एसबीआई के अमृत कलश योजना में निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है#
#शाखा प्रबंधक मनीष वर्मा के मुताबिक एसबीआई की यह एफडी स्कीम भी खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। इस स्कीम में 5 से 10 सालों की अवधि पर निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों को शानदार ब्याज दर मिल रही है। इस स्कीम में निवेश करने पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है#
#प्रबंधक ने बताया कि इस स्कीम की शुरुआत हाल ही में एसबीआई द्वारा की गई है। इस स्कीम में निवेश करने नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर मिलती है। स्कीम के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों के मुकाबले अतिरिक्त 50 आधार अंकों का प्रीमियम मिलता है। वहीं सामान्य नागरिकों को इस स्कीम में एक साल की निवेश अवधि पर 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है। वहीं दो सालों की निवेश अवधि पर 7.40 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। इस मौके पर फील्ड ऑफिसर निखिल कुमार गुप्ता ,मुकेश वर्मा, राम लखन यादव,अनुराग मिश्रा,ज्ञानेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे#
No comments