#हरदोई:- संडीला- प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर सभासद ने दिया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का तोहफा#
#हरदोई:- संडीला- प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर सभासद ने दिया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का तोहफा#
#हरदोई: संडीला- तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद वॉर्ड नम्बर 9 के सभासद अजय द्विवेदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसका उद्घाटन अशोक रावत सांसद के द्वारा किया जाएगा।श्री द्विवेदी की अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुँच कर शिविर का लाभ उठाएं और वी के अंसारी ग्रुप का उत्साहवर्धन करें।दिनाँक 17.9.23. दिन रविवार समय सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक स्थान-एन जे मैरिज लाॅन वार्ड नंबर 9 हजारा बाग हरदोई हाइवे पर#

No comments