#हरदोई:- सण्डीला- शीतला माता मंदिर में धूमधाम से मनाया गया 72 वां दीपोत्सव#
#हरदोई:- सण्डीला- शीतला माता मंदिर में धूमधाम से मनाया गया 72 वां दीपोत्सव#
#हरदोई: सण्डीला- क्षेत्र के अंतर्गत में स्थित प्राचीन माँ शीतला माता मंदिर में हर माह के अमावस्या के अवसर पर महा आरती व 11 हजार दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन संडीला शैक्षिक एवं विकास सेवा समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जाता है।मंदिर के लोगों का कहना है कि माँ शीतला माता मंदिर में जो भक्तगण अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है। अपनी हर बात माँ के चरणों में अपनी अर्जी लगाते है।माँ शीतला उसकी हर मनोकामना और इच्छा पूरी करती है। सण्डीला तहसील क्षेत्र सहित बहुत दूर दूर से भक्त अपनी झोली खाली लेकर आते है। और अपनी अर्जी माँ शीतला के दरबार मे लगाते है। माँ शीतला माता मंदिर के मानसरोवर स्थित प्रांगण में हर अमावस्या को दीपोत्सव का कार्यक्रम भी किया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी 72 वां दीपोत्सव पूजा आरती भजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दीपउत्सव में हजारों की तादत में भक्तों का ताता नजर आता दिखाई देता है। इस दीपउत्सव में चीफ गेस्ट के रूप में के रूप में क़स्बा चौकी प्रभारी विवेक वर्मा और सिपाही बी.पी पांडेय एवं संडीला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह, प्रियदर्शी गुप्ता, शशि कांत मौर्या, आशु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे#

No comments