Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- जलनिगम द्वारा खोदा गया स्कूल का रास्ता बना बबाले जान#


#हरदोई:- शाहाबाद- जलनिगम द्वारा खोदा गया स्कूल का रास्ता बना बबाले जान#

#हरदोई: शाहाबाद- ब्लाक के अतर्जी बेगराजपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्कूल जाने का रास्ता खस्ताहाल होने के कारण स्कूल जाने बच्चों और शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है।स्कूल जाने वाले रास्ते को जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछा कर खोद डाला गया।जो पिछले 3 माह से खुदा हुआ पड़ा है। जलनिगम के लोगों ने स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग को खोद कर डाल दिया है जिससे बच्चों एवं स्कूल स्टाफ को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है। कोई भी वाहन या साधन स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहा है।जिससे बड़ी समस्या पैदा हो रही है#

No comments