#हरदोई:- हरपालपुर- छत से गिरकर घायल युवक की उपचार के दौरान मौत#
#हरदोई:- हरपालपुर- छत से गिरकर घायल युवक की उपचार के दौरान मौत#
#हरदोई: हरपालपुर- अरवल थाना क्षेत्र के परसूपुरवा गांव में एक सप्ताह पूर्व छत से गिरकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है#
#अरवल थाना क्षेत्र के परसूपुरवा गांव निवासी सतीश (35) पुत्र घुरर्ई कपड़ों की सिलाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। एक सप्ताह पूर्व बुधवार की रात अपने घर की छत पर सो रहा था। रात्रि को पेशाब करने के लिए उठा था कि अचानक छत से नीचे गिर गया। जिससे उसको गंभीर चोटे आ गई। उसके परिजन इलाज के लिए हरदोई के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। इलाज के बाद घर आ गया था अचानक फिर तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को उसे इलाज के लिए हरदोई ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है। मामले की सूचना अरवल पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक टेलर का एक पुत्र व दो पुत्रिया हैं। पति की मौत से उसकी पत्नी सविता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। थाना अध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है#
No comments