#हरदोई:- बिलग्राम- में घूस लेते पकड़ा गया क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी, सतर्कता अधिष्ठान टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार#
#हरदोई:- बिलग्राम- में घूस लेते पकड़ा गया क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी, सतर्कता अधिष्ठान टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार#
#हरदोई:- बिलग्राम- में घूस लेते पकड़ा गया क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी, सतर्कता अधिष्ठान टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार#
#हरदोई: बिलग्राम- तहसील मुख्यालय से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी को सतर्कता अधिष्ठान टीम ने रगें हाथो घूस लेते पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के क्षेत्रीय वन अधिकारी कमल किशोर जैन पिछले एक साल से अधिक समय से बिलग्राम में तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक बुधवार लगभग शाम के चार बजे बिलग्राम स्थित वन रेंज कार्यालय में तीन लोग आये और कपिल कुमार जैन से मुलाकात की जिसके बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आकर पकड़ लिया और अपने साथ लेकर चली गयी बताया गया है कपिल कुमार जैन का मोबाइल उनके कार्यालय में ही छूट गया था बाद में अर्दली के द्वारा उनका मोबाइल और कुछ जरुरी दवाइयों को उनके पास भेजा गया गुरुवार सुबह होते ही उनका रिश्वतखोरी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें केके जैन साफ तौर पर पैसे लेते देखे जा सकते हैं#
No comments