Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्ममोत्सव धूमधाम से मनाया गया#


#हरदोई:- माधोगंज- कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्ममोत्सव धूमधाम से मनाया गया#

#हरदोई: माधोगंज- कस्बे मे बड़े धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नगर के पूर्वी देवी मंदिर में छोटे छोटे बच्चो द्वारा राधा कृष्ण के नृत्य को सभी ने सराहा#

#माँ फूलमती बाबा मंशानाथ मंदिर में बच्चो ने दही मटकी नृत्य कर सभी का मन मोहलिया। ज्वाला देवी मंदिर में शेषनाग, श्याम बाबा, कृष्ण राधा की झांकी बच्चो को आकर्षित किया वही बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर बच्चो ने खूब सेल्फी ली।गायत्री मंदिर में भोलेनाथ का श्रंगार , कृष्ण, राधा व अमरनाथ गुफा, चन्द्रयान की झांकी ने सभी को आकर्षित किया।मोहन गुप्ता ने अपने भजनों द्वारा भगवान कृष्ण की महिमा का बखान किया#

#कुबरेश्वर धाम मंदिर को लाइट के जरिये सजाया गया। बाला जी शनि मंदिर में भी मंदिर को रंगीन लाइट व झालर से सजाकर मंदिर को भब्यता प्रदान की गई। मोहल्ला शुभाष नगर में स्व देवीदयाल शर्मा के मंदिर में राधा कृष्ण, शंकर जी ,एवं साई बाबा की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई#

#मोहल्ला अन्नपूर्णा नगर में गोपाल मंदिर शिवलिया को भी रंग बिरंगी लाइट की झालर से सजाया गया। बड़े मंदिर , तोला कमेटी मंदिर हरिदेव राजा मंदिर , पंचमुखी मंदिर, भी आकर्षण का केन्द्र रहा। थाना माधोगंज पर भी थानाध्यक्ष ने बड़ी धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया।नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कृष्ण भक्तों ने बड़ी संख्या में मंदिर पहुँच कर भगवान कृष्ण की झांकी देखी व दर्शन किए।12 बजते ही मंदिरों में भगवान कृष्ण का जन्ममोत्सव धूमधाम के साथ शंख घड़ियाल भगवान कृष्ण की स्तुति कर मनाया गया।बड़ी संख्या में भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया#

No comments