#हरदोई:- माधोगंज- विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक संपन्न#
#हरदोई:- माधोगंज- विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक संपन्न#
#हरदोई: माधोगंज- शासन के निर्देशानुसार माह के पहले बुधवार को प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक होना निश्चित है। पहले बुधवार को चेहल्लूम व गुरूवार को जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण आज उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर में विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती बबली ने की। उन्होंने ने बताया कि निपुण लक्ष्य भारत मिशन पर चर्चा,नेट परीक्षा पर विस्तृत में चर्चा,अन्यत्र अध्धयनरत चल रहे छात्रों के नाम खारिज करना,लगातार अनुपस्थित चल रहे बच्चों के अभिभावकों से ग्राम भ्रमण करके उनको लाने का प्रयास करना व नेट परीक्षा में शत् प्रतिशत उपस्थिति में सहयोग करना , राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा पर चर्चा,डी बी टी के माध्यम से प्राप्त धनराशि का उपभोग , विद्यालय में स्थित मिनी तालाब में साफ -सफाई व समतलीकरण पर चर्चा, कन्या सुमंगला प्रवेश फार्म आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। सचिव अपने सभी नामांकित बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों से कहा जो गृह कार्य प्रतिदिन दिया जाता है वह कार्य बच्चों से घर पर ही करवाये। कुछ ही बच्चें गृहकार्य पूर्ण करके विद्यालय आते हैं। सचिव ने अवगत कराया कि कक्षा छह में नवीन नामांकित बच्चों का शैक्षिक स्तर बहुत ही निम्न है जिसके लिए आकलन किया जा रहा है व बच्चों का स्तर बांटकर शिक्षा व्यवस्था सही की जा रही है। अनुपस्थित चल रहे बच्चों की सूची पढ़कर सहायक अध्यापिका ने सुनाई।।इस अवसर पर विद्यालय के रसोईया प्रेमवती ,राम सुखी व गीता मौजूद रहे। बैठक की समाप्ति की घोषणा उपाध्यक्षा महोदया ने की। विद्यालय परिवार ने सभी का आभार ब्यक्त किया#
Post Comment
No comments