#हरदोई:- मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का जाना हाल#
#हरदोई:- मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का जाना हाल#
#हरदोई: रविवार को आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल ने जनपद की बिलग्राम तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया।मंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों से सीधा संवाद कर सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया फसलों को होने वाले नुकसान का आंकलन कर लिया जाए तथा मुआवजे की धनराशि जल्द प्रभावितों को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त शौचालयों के पुनर्निर्माण व नए शौचालय बनवाने के लिए कैम्प लगाकर लोगों से आवेदन लिए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रभावित आवासहीन या कच्चे मकान वाले लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।भूमिहीनों को भूमि का पट्टा दिया जाए। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाएं तथा तीन दिनों के अन्दर जरूरतमंद लोगों की केवाईसी करवाकर उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभान्वित कराएं।उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि सरकार सदैव आपके साथ है।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बाढ़ के पश्चात होने वाली संक्रामक बीमारियों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। पंचायती राज अधिकारी को क्षेत्र में फॉगिंग व मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करने हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उपजिलाधिकारी संजीव ओझा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments