#जौनपुर:- अधिवक्ता रविशंकर यादव उर्फ दया के ऊपर पूर्व से घात लगाकर बैठे दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सार्फ कटिंग वैपन से किया हमला अधिवक्ता रविशंकर यादव गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर को किया गया रेफर#
#जौनपुर:- अधिवक्ता रविशंकर यादव उर्फ दया के ऊपर पूर्व से घात लगाकर बैठे दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सार्फ कटिंग वैपन से किया हमला अधिवक्ता रविशंकर यादव गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर को किया गया रेफर#
#जौनपुर: सिविल कोर्ट जौनपुर के अधिवक्तासाथी श्री रविशंकर यादव उर्फ दया निवासी चांदपुर, थाना- लाइनबाजार, जनपद- जौनपुर अपने विधि व्यवसाय से जुड़े कार्यों का निष्पादन दिनांक 02/09/2023 ई. को दीवानी न्यायालय में समाप्त करने के बाद अपने घर के लिए निकलें थें कि समय सायं 06:30 बजे होटल उत्सव मोटल निकट वाजिदपुर तिराहे के पास पूर्व से घात लगाकर बैठे दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने अधिवक्ता साथी की हत्या करने के उद्देश्य से उनपर सार्फ कटिंग वैपन से हमला कर दिया जिससे अधिवक्ता साथी की गर्दन में दो गम्भीर चोटे आयी। जिससे लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।जिनका प्रारम्भिक इलाज यस हास्पिटल टी.डी. कालेज रोड मुक्तेश्वर डा. अवनीश सिंह के यहां कराया गया गर्दन में बीस अधिक टांके लगने के बाद की जब रक्तश्राव पर अवरोध नहीं लगाया जा सका तो बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया#
#ट्रामा सेंटर बीएचयू में अधिवक्ता का दवा उपचार चल रहा है…स्थिति ख़तरे से बाहर हैं।अभी भी बोल नहीं पा रहें हैं।गर्दन में गहरी व गम्भीर चोट तथा भारी रक्तश्राव हो जाने के कारण बेहद शारीरिक कमजोरी आ गई हैं#
#हम हमलावरों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग करते है#
#अधिवक्ता प्रोटेक्शन लागू नही तो वह समय दूर नहीं जब अधिवक्ता का अस्तिस्व ही नही होगा इसलिए प्रदेश के सभी साथी अधिवक्ता से निवेदन है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में कल दिनांक 04/09/2023 को लखनऊ पहुंचे और विधानसभा के घेराव करने में मेरा साथ दे ताकि जल्द से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया करवाया जाय*
#आपकी आकांक्षी "अधिवक्ता एकता जिंदाबाद अधिवक्ता हित सर्वोपरि" "अधिवक्ताओं का जोर बदलाव की ओर" राधा यादव अधिवक्ता सिविल कोर्ट आगरा प्रत्याशी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य पद हेतु 9758884196#
No comments