#हरदोई:- एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन, खिलाया केक तो बच्चो के खिल उठे चेहरे#
#हरदोई:- एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन, खिलाया केक तो बच्चो के खिल उठे चेहरे#
#हरदोई: बृहस्पतिवार को सदर एसडीएम स्वाति शुक्ला ने अपने जन्मोत्सव पर दिन की शुरुआत वृक्षारोपण से की, इसके बाद तहसील सदर में बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया बच्चों को उपहार के रूप में चॉकलेट, पेंटिंग किट, स्टडी किट, कॉपी किताब एवं कलम दी, सभी को मिठाईयां लड्डू भी बांटे#
#बच्चों ने रंगोली सजाई, छोटे बच्चे वैष्णवी शुक्ला, पलक दीक्षित, कन्हैया शुक्ला, हार्दिक शुक्ला, आराध्या शुक्ला, केशव दीक्षित, के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया,बच्चो के साथ चर्चा की, और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं, जिसको लेकर सभी अधिकारियों के चेहरे पर खुशी का आलम था। वहीं अपने जन्मदिन पर सभी की शुभकामनाओं के लिये भी सबका आभार व्यक्त किया#
रिपोर्टर: शिवम सिंह पत्रकार खोज जारी है.24×7न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments