Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत चचेरा भाई घायल, पिकअप की टक्कर से हुई घटना,परिजनों में मचा कोहराम#


#हरदोई:- माधोगंज- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत चचेरा भाई घायल, पिकअप की टक्कर से हुई घटना,परिजनों में मचा कोहराम#


#हरदोई:- माधोगंज- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत चचेरा भाई घायल, पिकअप की टक्कर से हुई घटना,परिजनों में मचा कोहराम#

#हरदोई:- माधोगंज- कोतवाली मल्लावां बिल्हौर कटरा हाइवे खेमीपुर गांव इण्टर कॉलेज के पास सोमवार की देर शाम पिक अप व डाला की टक्कर में बाइक सवार युवक व उसका चचेरा भाई घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को स्थानीय सीएचसी लाया गया जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया#

#मृतक क्षेत्र के गांव चंदौली निवासी रोहित (25) है। जबकि घायल हुए उसका चचेरा भाई नीरज है। घटना की खबर जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। जानकारी होने पर सीएचसी पहुंची पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों के मुताबिक बाइक सवार मल्लावां कस्बे से वापस घर आ रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। मृतक के पिता प्रकाश ने बताया कि उसके पुत्र की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी एक वर्ष की बेटी भी है। पत्नी गुड़िया के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट काम करता था। रक्षाबंधन के त्योहार पर युवक घर आया था। अचानक हुए हादसे से परिजन रो-रोकर बदहवास हो रहे हैं। चचेरे भाई के पैर व सिर में अधिक चोट आई है जिसका इलाज हरदोई में चल रहा है#

#पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा शव तो मची चीखपुकार,हर आंख हुई नम#

#मंगलवार दोपहर बाद युवक का शव गांव पहुंचा तो परिवार के साथ-साथ गांव के लोग बिलख पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि रोहित व्यवहार कुशल व मिलनसार था। रोजी-रोटी के लिए वह दिल्ली गया। रक्षाबंधन पर्व के बाद फिर से जाने वाला था कि अचानक सड़क हादसे का शिकार हो गया। परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हो गए हैं#

No comments