#हरदोई:- जिलाधिकारी जी द्वारा सम्मानित किए गए शिक्षक रवि नरायण मिश्र#
#हरदोई:- जिलाधिकारी जी द्वारा सम्मानित किए गए शिक्षक रवि नरायण मिश्र#
#हरदोई: रामकृष्ण परमहंस बालिका इंटर कालेज मलिहामऊ में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं शिक्षक रवि नरायण मिश्र#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद जी के द्धारा शिक्षक दिवस पर जनपद के दस माध्यमिक शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों को लेकर शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया।जिसमें से सुरसा के स्वामी रामकृष्ण परमहंस बालिका इंटर कालेज मलिहामऊ के प्रधानाचार्य रविनरायण मिश्र भी एक रहे#
#रवि नरायण मिश्र जी को विद्यालय में शैक्षणिक प्रशासन शैक्षणिक नवाचार और गुणवत्ता परक शिक्षा के सर्वद्धन को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने को लेकर उनको सम्मानित किया गया।इस मौके पर श्री मिश्र ने बताया की एक शिक्षक का उद्देश्य होता है कि उसकी परिधि का संपूर्ण परिवेश ज्ञान बुद्धि विवेक से परिपूर्ण हो।जिसके लिए वह हमेशा प्रयत्न शील रहता है। दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनते बनते वह अपने जीवन को हमेशा परसेवा परोपकार से जोड़े रखता है। उसका सम्मान ही उसके लिए सबसे बड़ी पूंजी होता है#
No comments