#हरदोई:- मल्लावां- मल्लावां के मोहल्ला गोवर्धनपुर मे नही पहुँच रही है नियमित बिजली,आमजन परेशान, आक्रोशित लोगो ने मल्लावां पावरहाउस मे दिया धरना#
#हरदोई:- मल्लावां- मल्लावां के मोहल्ला गोवर्धनपुर मे नही पहुँच रही है नियमित बिजली,आमजन परेशान, आक्रोशित लोगो ने मल्लावां पावरहाउस मे दिया धरना#
#हरदोई: मल्लावां- के गोवर्धनपुर मोहल्ले जहाँ 15 दिन से बिजली सप्लाई 2से4 घंटे ही मिल पा रही है। लोगो का कहना है की जो बिजली पहले टाउन से मिलती थी। अब वह गौरी फीडर से मिल रही है। उधर जे ई मल्लावां का कहना है कि बिजली सप्लाई वाला मोटा केबिल जल गया है और केबिल स्टोर मे अभी उपलब्ध नही है। लोगो का कहना है जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को टाउन से जुड़वाया जाए नही तो हम सभी मोहल्लेवासी अनशन के लिए मजबूर होंगे इस मौके पर जे. ई. मल्लावां सहित विनीत कुमार सभाषद वार्ड नं 08, संदीप कुमार पूर्व सभाषद, विवेक कुमार भाजपा बूथ अध्यक्ष,जितेन्द्र पटेल,अनुज वर्मा,विवेक कुमार,आशुतोष कुमार,सर्वेन्द्र कुमार,श्रवण कुमार,राजेश पटेल,अरुण कुमार श्रवण कुमार, पारस पटेल सहित कई मोहल्लेवासी मौजूद रहे#
No comments