#हरदोई:- शाहाबाद- दबंगों ने तालाब पर अवैध कब्जा कर रोपी धान की फसल#
#हरदोई:- शाहाबाद- दबंगों ने तालाब पर अवैध कब्जा कर रोपी धान की फसल#
#हरदोई: शाहाबाद- तहसील क्षेत्र के ग्राम सिधौली में लगभग 5 एकड़ वाले तालाब में दबंगों ने एक एकड़ से अधिक धान की फसल रोप रखी है। जिससे सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा मुक्ति अभियान को ठेस पहुंची है।बताते चलें कि प्रदेश सरकार इस समय सरकारी जमीनों तालाबों आदि से अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने का प्रयास कर रही है तो वहीं ग्राम सिधौली में तालाब में पड़ोस के गांव के कुछ दबंगों ने एक एकड़ से अधिक रकवे पर धान की फसल रोप रखी है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त तालाब को ग्राम प्रधान द्वारा ठेके पर उठाया गया है।गांव वालों का कहना है कि उक्त तालाब को जो प्रधान होता है वह हर साल ठेके पर उठाता है और पैसा लेता है। तो वही इस सम्बंध में ग्राम प्रधान का कहना है कि उक्त तालाब पर पड़ोसी गांव हूँसेपुर करमाया के कुछ दबंग लोगों ने धान की फसल बो रखी है।उसके बारे में उसे ठीक तरह से जानकारी नही है।वहीं हल्का लेखपाल तालाब पर कब्जे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं#
No comments