#हरदोई:- पाली- गरीब परिवार खुले आसमान में जीवन यापन करने को मजबूर, नहीं मिला योजना का लाभ#
#हरदोई:- पाली- गरीब परिवार खुले आसमान में जीवन यापन करने को मजबूर, नहीं मिला योजना का लाभ#
#हरदोई: पाली- सरकार गरीबों के हित के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है लेकिन यहां पर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी सरकार की लाभकारी योजनाएं को पलीता लगा रहे हैं हक बार लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ब्लाक भरखनी के ग्राम लखनौर निवासी आनंद तिवारी का कच्चा मकान बरसात के चलते भरभरा कर गिर गया।जिसके चलते गरीब परिवार खुले आसमान में जीवन यापन करने को विवस है। जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन किसी ने उस गरीब परिवार का हाल-चाल जानना मुनासिब नहीं समझा गरीब परिवार इस समय सड़क किनारे पन्नी तान कर जीवन यापन करने को मजबूर है समय रहते इस परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला तो परिवार के साथ अनहोनी घटना घट सकती है इस परिवार के पास रहने के लिए घर नहीं है साथ ही राशन की भी कमजोरी आ गई है इस समस्या से परिवार जूझ रहा है समाज सेवी राजवर्धन सिंह ने तहसील प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अति शीघ्र गरीब परिवार को सहयोग करें अगर समय रहते गरीब परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला तो वह इस मसले को लेकर जिले के अधिकारियों से मिलकर सारे मामले से अवगत कराएंगे#

No comments