#हरदोई:- एआरटीओ दयाशंकर के खिलाफ किसानों ने दिया धरना#
#हरदोई:- एआरटीओ दयाशंकर के खिलाफ किसानों ने दिया धरना#
#हरदोई: के परिवहन कार्यालय एआरटीओ के खिलाफ किसान यूनियन का सम्राट राजनैतिक राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राम प्रकाश मौर्य सहित किसानों ने कार्यालय पर अवैध चल रही परिवहन डग्गामार वाहनों के संबंध में धरने पर बैठ गए।उनका आरोप है कि एआरटीओ द्वारा उनकी एक गाड़ी का गलत ढंग से चालान किया गया।आक्रोशित किसानों ने हंगामा कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जबकि जिले में कई जगह संचालित डबल डेकर बस और डग्गामार वाहन अवैध रूप से चल रहे हैं इस पर आरटीओ द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ओवरलोडिंग ट्रक शहर में आ रहे हैं इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।किसान के साथ गलत किया जा रहा है।परिवहन कार्यालय गेट पर किसान यूनियन के पदाधिकारी सहित धरने पर बैठ आरटीओ दयाशंकर के खिलाफ नारेबाजी की और कई गंभीर आरोप लगाए।काफी देर तक हंगामा होता रहा#
#मंडी चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार मौके पर फोर्स लेकर पहुंचे और किसानों को समझने का प्रयास किया लेकिन समाधान नहीं हुआ#
#एआरटीओ ने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान सन्तुष्ट नहीं हुए उनका कहना था कि यदि समाधान नहीं हुआ तो हम कल जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विशाल धरने का आयोजन करेंगे और ज्ञापन भी देंगे कि जनपद में कई जगह डबल डेकर बेस और अवैध वाहनों का संचालन किया जा रहा है जिससे कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है किसानों को परेशान किया जा रहा है जिससे आए दिन किसान परेशान रहता है।जबकि इसकी उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई#

No comments