Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- सीडीओ ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण दिए निर्देश, अधूरे कार्य जल्द पूरे किए जाएं, बनाई जाए कैण्टीन व वाटिका#


#हरदोई:- माधोगंज- सीडीओ ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण दिए निर्देश, अधूरे कार्य जल्द पूरे किए जाएं, बनाई जाए कैण्टीन व वाटिका#

#हरदोई:- माधोगंज- शुक्रवार को सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने रूदामऊ गांव पहुंचकर अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्हें निर्माण कार्य होते मिला तो कहा कि इसका निर्धारित समय निकल चुका है जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। इसके साथ ही गांव के पंचायत भवन का निरीक्षण किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण कर रही थी। मौके पर मौजूद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार से जानकारी प्राप्त की। ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा, बीडीओ संजय कुमार, एडीओ पंचायत अविनाश मोहन के साथ परिसर में छायादार पौधे भी लगाए। इसके साथ ही#

#साफ सफाई, सरकारी आवास, पंचायत सभागार व अभिलेखों को देखकर जर्जर इमारतों को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। अभिलेखों को व्यवस्थित रखने का पाठ पढ़ाया। पटलों पर मिली कमियों को लेकर नारागजी जताते हुए कहा अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यों में पारदर्शिता बरतने की। मास्टर रोल सहित कार्यों को अनुपात में कराने के निर्देश दिए। बारिश में हुए कार्यों व मनरेगा कार्य मास्टर रोल के हिसाब से होने की बात कही। सरकारी स्कूलों में विद्युत व्यवस्था के मसले पर बताया कि स्टीमेड तैयार कर विद्युत व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। रूइया स्मारक संस्थान पर अधूरे पड़े कार्यों को लेकर कहा कि मामला संज्ञान में लेकर प्रस्तावित अधूरे कार्य पूरे कराए जाएंगे। ब्लॉक मुख्यालय पर यात्री प्रतीक्षालय में अवैध रूप से संचालित चाय की दुकान हटाए जाने के निर्देश दिए#

#भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन, मिला आश्वासन#

#भारतीय किसान यूनियन के शिवकुमार, राजेन्द्र पाल, सत्यपाल, छेदालाल, शंकर, गंगाराम, रमेश, रामाआसरे, बेचेलाल, रामचन्द्र, विवेक कुमार,शिवराज, धर्मपाल कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान व घटनाओं की बात रखी वहीं पात्रों को आवास दिए जाने, गोशालाओं में समुचित चारा पानी व मवेशियों के रखरखाव व्यवस्था कराए सहित विद्युत कटौती जैसी समस्याओं का ज्ञापन दिया। ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने सीडीओ को यह भी बताया कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी फोन ही नही उठाते हैं। लगातार हो रही विद्युत कटौती को बन्द किया जाए। जिस पर सीडीओ ने समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। आवारा पशुओं को पकड़वाकर संचालित गोशालाओं में भेजने के निर्देश दिए#

No comments