#हरदोई:- संडीला- ड्यूटी पर तैनात पिता की मृत्यु के सात साल बाद भी नहीं मिली पेंशन#
#हरदोई:- संडीला- ड्यूटी पर तैनात पिता की मृत्यु के सात साल बाद भी नहीं मिली पेंशन#
#हरदोई:- संडीला- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत का मामला प्राथी उपेन्द्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सौपा पत्र में बताया की मेरे पिता संडीला CHC पर सन 2016 स्वीपर की नौकरी में कार्य रत थे। जिनकी सांस उकड़ जाने के कारण ड्यूटी पर ही मृत्यु हो गई थी।मृतक प्रकाश का किलेम एवं पेंशन का भुगान' न दिए जाने के सम्मान्ध में पत्र लिख कर सम्पूर्ण भुगतान के लिये प्राथी ने आवाज उठाई है।जबकि पिता की के 7 वर्ष हो चुके है अभी तक कोई भी आर्थिक मदद भी नहीं दी जा रही है। प्राथी पत्र के माध्यम से सभी अधिकारीयों से मौखिक रूप से भुगतान हेतु अपनी बात को कहा रहा है।प्राथी इस समय काफ़ी समस्या का सामना कर रहा है।पीड़ित ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से अपील की है कि वह बहुत ही विषम समस्याओं का सामना कर रहा है। पीड़ित ने मदद की गुहार लगाई है#

No comments