#हरदोई:- मल्लावां- बाबा खाटू श्याम के कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन#
#हरदोई:- मल्लावां- बाबा खाटू श्याम के कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन#
#हरदोई: मल्लावां- मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम सेवा समिति मल्लावां हरदोई के तत्वाधान में आयोजित दूसरे वर्ष के भव्य श्री श्याम भजन संध्या में आमंत्रित भजन गायकों के भजनों पर पूरी रात श्याम भक्त झूमते गाते नजर आए। ऐसे में बाबा के ज्योति दर्शन में श्रदालुओं ने हवन में बाबा के दर्शन कर आहुति दी#
#कस्बे में सुभाष पार्क के निकट एक मैदान में खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या के प्रथम चरण में समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार वर्मा, कप्तान सिंह बाबा का पूजन अर्चन कर बाबा की ज्योति जगाई ,उसके बाद बाबा का छप्पन भोग लगाया गया। और हवन की आहुति दी गईं , वही भजन संध्या में मौजूद श्याम प्रेमियों पर इत्र वर्षा भी की गई, भजन गायक पंजाब से जूनियर लक्खा (सनी चड्डा ) ने खाटू श्याम बाबा का भजन श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में पर श्रोता सरा बोर दिखे. हरा हूँ बाबा मुझे तुझ पर भरोसा है, पर श्रोता झूमते नजर आए। कानपुर के भजन गायक सुरजीत अलबेला (चक्रधारी ) के भजन प्यारा सा मुखड़ा घूँघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश पर पंडाल में बैठे श्याम प्रेमियों ने खूब ताली बजाकर बाबा को भजन सुनाए. कानपुर की कंचन पंडित ने भी बाबा के भजन गाए, वही माधवगंज हरदोई से देव गुप्ता ने भी बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई ।देर रात तक चले कार्यक्रम में श्रद्धालू भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण करते नजर आये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ब्रजेश वर्मा"टिल्लू ", समाज सेवी विशाल जायसवाल, विपिन सोनी, कुसेंन्द्र गुप्ता, कमलेश कुमार,अनुराग मिश्र, सुगम कटियार,जीतेन्द्र यादव,धीरज ओमर,विमल गुप्ता "बंटी", सोनू त्रिपाठी, विदित वर्मा, नीरज यादव,पवन पाल सहित हजारों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे#
No comments