Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- बैंक ऑफ इंडिया में मनाया गया स्थापना दिवस#


#हरदोई:- पिहानी- बैंक ऑफ इंडिया में मनाया गया स्थापना दिवस#

#हरदोई: पिहानी- कस्बे की बैंक ऑफ इंडिया की टंडौर शाखा में बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे शाखा प्रबंधक ममता गौतम द्वारा बैंक के कार्यों में विशेष सहयोग करने वालेआशा पेट्रोलियम कमल राठौर,सरोज मिश्रा टण्डौर,सागर पांडेय,आयुषी जौहर आदि लोगो को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान शाखा प्रबंधक ममता गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस 7 सिंतबर को मनाया जाता है। लेकिन सात सितंबर को अवकाश होने के कारण सात सितंबर की पूर्व संध्या पर स्थापना दिवस मनाया गया। बैंक ऑफ़ इंडिया भारत के अग्रणी बैंकों में से एक है और 29 विदेशी शाखाओं को मिलाकर इसकी कुल 4,293 शाखायें हैं। बैंक ने 7 सितंबर 2006 को अपने प्रचालन के पहले सौ साल पूरे कर लिए हैं। बैंक अधिकारी शिवांश पांडे, बैंक अधिकारी रूबी, बैंक अधिकारी अरुण कुमार विशाल माथुर विशाखा भंडारी शुभम अग्रवाल बैंक मित्र सौरभ बैंक मित्र उमेश पाल बैंक मित्र नीरज बैंक मित्र अर्जुन सिंह बैंक मित्र रोहित सिंह अश्वनी कुमार जितेंद्र राठौर अनिल मिश्रा सहित बैंक के सभी स्टाफ उपस्थित रहे#

No comments