#हरदोई:- बघौली- थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे को दी गई भावभीनी विदाई#
#हरदोई:- बघौली- थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे को दी गई भावभीनी विदाई#
#हरदोई:- बघौली- जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बीती रात कई प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया इस बदलाव के अंतर्गत बघौली थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पी आर ओ के पद पर तैनात किया गया थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे बघौली थाने में लगभग 10 महीने तैनात रहे इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किये।इस अवसर पर क्षेत्रीय शुभचिंतकों द्वारा जनप्रिय थाना प्रभारी को विदाई दी गई#

No comments