Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- सड़क किनारे खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ काटे गए,पीडब्ल्यूडी विभाग अनजान#


#हरदोई:- माधोगंज- सड़क किनारे खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ काटे गए,पीडब्ल्यूडी विभाग अनजान#

#हरदोई: माधोगंज- थानाक्षेत्र के ग्राम खुर्दामदारपुर स्थित पंचायत भवन के सामने सड़क किनारे खड़े कई यूकेलिप्टस पेड़ों का कटान कर लिया गया। पेड़ कटान की खबर जब ग्रामीणों को हुई तो बताया कि सरकारी इमारत के सामने खड़े पेड़ लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कई वर्षों से खड़े थे। लकड़ी माफियाओं की नजर पड़ते ही चोरी छिपे पेड़ कटान कराया गया है। लोगों ने बताया कि खण्ड विकास कार्यालय से लेकर तहसील विभाग के जिम्मेदारों से पेड़ कटान होने की जानकारी है। फिर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे व पंचायत भवन के सामने खड़े पेड़ सरकारी जमीन में खड़े रहे हैं। सरकारी होने के चलते कई वर्षों से सुरक्षित थे अचानक शनिवार को पेड़ों पर आरा चलते लोग हैरत में पड़ गए। बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि पंचायत भवन के सामने खड़े पेड़ सरकारी हैं। जिनको तहसील विभागीय अधिकारियों के आदेश बिना काटा नही जा सकता है। वही लेखपाल ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बात नही हो पाई है। पेड़ कटान कराने वाले ठेकेदार ने बताया कि उसने पांच पेड़ ग्राम प्रधान से खरीदे हैं। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत भवन की जमीन पर खड़े पेड़ विधिवत लिखापढ़ी करके बेंचे हैं। कुल 23 हजार के पेड़ बिक्री हुए हैं धनराशि ग्राम विकास कार्य में खर्च की जाएगी। उन्होंने एसडीएम को सभी अभिलेख भेज दिए हैं#

No comments