#हरदोई:- अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक#
#हरदोई:- अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक#
#हरदोई: बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग समन्वय बनाकर कार्य करे। ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होनें कहा कि लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जाए। व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। सड़कों की मरम्मत के कार्य मे तेजी जाए और फोटो युक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। नगर पालिका को सफेद पेण्ट से पट्टियां बनायी जाएं। ब्लैक स्पॉट को लेकर व दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। सड़कों पर संकेतकों की स्थापना सुनिश्चित की जाए। ब्लैक स्पॉट का पुनः सत्यापन कराया जाए। मुख्य सड़कों के किनारे अतिक्रमण के चिन्हीकरण के लिए उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दयालपुर व नाऊपुर के बीच बही पुलिया का कार्य जल्द कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एआरटीओ दयाशंकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments