#हरदोई:- टड़ियावां- यूकेलिप्टस काटने पर प्रधान एवं प्रधान पुत्र आदि पर प्राथमिकी दर्ज#
#हरदोई:- टड़ियावां- यूकेलिप्टस काटने पर प्रधान एवं प्रधान पुत्र आदि पर प्राथमिकी दर्ज#
#हरदोई: टड़ियावां- ग्राम गोपालपुर परगना गोपामऊ तहसील व जिला हरदोई की पशुचर खाते में दर्ज भूमि संख्या-248 क्षेत्रफल 1.8300हे0 पर खड़े यूकेलिप्टस के 95 पेड़ों को काटे जाने की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके पर कटान रूकवाये जाने के बाद कटे व खड़े को प्रधान पुत्र को सुपुर्दगी में दिया गया, किन्तु इसके बावजूद भी सुपुर्दगार प्रधान पुत्र व ग्राम प्रधान रामशंकर व हैदर पुत्र उन्ने मियां द्वारा उक्त यूकेलिप्टस के पेड़ों की बिक्री कर दी गयी, जिस कारण ग्राम सभा की सम्पत्ति का विक्रय कर क्षति पंहुचाये जाने के कारण उपजिलाधिकारी सदर हरदोई के निर्देश के क्रम में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा ग्राम प्रधान रामशंकर व पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र हैदर पुत्र उन्ने मियां सर्वनिवासी ग्राम गोपालपुर के विरुद्ध थाना टड़ियावां में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है#
No comments