Breaking News

#हरदोई:- संडीला- बिना डॉक्टर के ही धड़ल्ले से चल रहे हॉस्पिटल#


#हरदोई:- संडीला- बिना डॉक्टर के ही धड़ल्ले से चल रहे हॉस्पिटल#

#हरदोई:- संडीला- तहसील के अंतर्गत बिना डाक्टरों के ही बेझिझक हॉस्पिटलों का संचालन हो रहा है।ये सब विभागीय जिम्मेदारों की अनदेखी का ही नतीजा है कि खुलेआम हॉस्पिटल संचालित कर मरीजों का न केवल इलाज किया जा रहा है बल्कि नियम विरुद्ध मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है।इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह शहर में सालों से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जाता रहा है और यह सब स्वास्थ्य विभाग और जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की नाक के नीचे हो रहा है। मामला संडीला के अतरौली रोड का है जंहा पर एक नहीं बल्कि दो हॉस्पिटलों में किसी का रजिस्ट्रेशन है किसी का नहीं है और कोई भी डॉक्टर नहीं आते हैं सिर्फ कोई बात पड़ती है तो फोन पर बात करने के लिये कहाँ जाता है।ये मामला हेल्थ केयर हॉस्पिटल और उसके ठीक सामने बना है लखनऊ हॉस्पिटल जब मीडिया ने कवरेज की तो पता चला की एक अभी ओपन नहीं हुआ है। और दूसरे में डॉक्टर साहब हफ़्ते में आते है और नहीं भी तो मरीजों का ईलाज किसके भरोसे किया जा रहा है।आखिर इन मौत के सौदागरों को किसका संरक्षण प्राप्त है।आखिर कब होगी इन लोगों पर कार्रवाई#

No comments