Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां- माता मानदेवी मंदिर मे शतचंडी यज्ञ का हुआ आयोजन#


#हरदोई:- मल्लावां- माता मानदेवी मंदिर मे शतचंडी यज्ञ का हुआ आयोजन#

#हरदोई: मल्लावां- के श्यामपुर मोहल्ले मे स्थित माता मानदेवी मंदिर मे शतचंडी यज्ञ का आयोजन हुआ#

#वैसे तो मल्लावां नगरी को पौराणिक मंदिरो की अधिकता के कारण छोटी काशी भी कहा जाता है। मल्लावां के श्यामपुर मोहल्ले मे स्थित प्राचीन माता मानदेवी के मंदिर मे शतचंडी का सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।मान्यता है कि माता जी बहुत सच्ची है। सच्चे मन से जो भी व्यक्ति मांगता है मा उसकी मन्नत पूरी करती हैं। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर कमेटी व कमेटी के अध्यक्ष के सहयोग से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जनकल्यार्थ हेतु किया जा रहा है।कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य यजमान उपमुख्यमंत्री के बड़े भाई राजेश पाठक ने सपत्नीक माता जी का पूजन अर्चन किया। व दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम को दिशानिर्देशित मुख्य यज्ञाचार्य पंडित राजेश मिश्रा व उनके सहयोगियों ने किया। इस अवसर पर पंडिताचार्यों मे गिरिजा किशोर अग्निहोत्री,आचार्य मुकुट राम,आचार्य मोहितदेव शास्त्री,राजेश,शिवम,सुभाष मिश्रा आदि आचार्यों ने मंत्रोच्चारण किया। मंदिर के कार्यक्रम पदुम पाठक, चंद्र कुमार पाठक, मनोज अग्नोहोत्री गौरव पाठक जितेंद्र कुमार पाठक,प्रकाश चंद्र गुप्ता,मुरारी मिश्रा,अनुज शुक्ला,विकास पाठक,संदीप पाठक,अनूप मिश्रा अभिनव मिश्रा,संजीव पाठक,,अजय गुप्ता,राजेश गुप्ता,अन्नू सहित सैकड़ो माता के भक्त मंदिर परिसर मे बने रहे। और माता जी के जयकारे लगते रहे। यह कार्यक्रम छह दिन चलता रहेगा। और सातवे दिन कन्याभोज सहित भंडारे का आयोजन किया जायेगा#

No comments