Breaking News

#हरदोई:- सवायजपुर- कच्चा मकान अचानक ढहा, बड़ा हादसा टला#


#हरदोई:- सवायजपुर- कच्चा मकान अचानक ढहा, बड़ा हादसा टला#

#हरदोई: सवायजपुर- पाली थाना  क्षेत्र के नगला भैंसी निवासी आशीष कुमार पुत्र मुकुटराम मिश्रा का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा#

#फिलहाल कोई घटना घटित नहीं हुई है जिस समय कच्चा मकान गिरा उस समय परिवार के सभी सदस्य इधर उधर थे और आशीष की पत्नी रामसिरोली आंगन में खाना बना रहीं और बच्चे कोचिंग पढ़ने के लिए गए थे तभी अचानक आशीष कुमार का मकान  भरभरा कर गिर पड़ा जिससे अंदर रखे सामान में काफी नुकसान हो गया है#

#कच्चा मकान गिरने से परिवार को रहने का आशियाना नहीं रहा जिसमें परिवार अपना जीवन यापन कर सके#

#कच्चा मकान गिरने से परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने के लिए विवश है#

#मकान के दक्षिण साइड गली है वहां से अक्सर लोग निकलते रहते हैं और उस समय वहां से अजय बाजपेई की मौसी जी जो की काफी बुजुर्ग हैं वो निकल ही रही थी तब तक मकान गिरने लगा और एक बड़ा हादसा होने से बचा दीवार गली की तरफ गिरी है जहां पर अक्सर लोगों का आना जाना बना रहता है#

No comments