#हरदोई:- कछौना- ज्ञान-विज्ञान मेले में विनय सरस्वती शिशु मंदिर समसपुर का दबदबा#
#हरदोई:- कछौना- ज्ञान-विज्ञान मेले में विनय सरस्वती शिशु मंदिर समसपुर का दबदबा#
#हरदोई: कछौना- ज्ञान विज्ञान मेले में प्रतिभाग करने वाले विनय सरस्वती शिशु मंदिर समसपुर कछौना हरदोई के भैया बहनों को ग्राम प्रधान अनुप कुमार के द्वार पुरस्कार दिया गया। यातायत के साधन प्रति मॉडल बनाने वाले भैया अनिकेत को जिला में प्रथम स्थान मिला, विज्ञान प्रयोग घुलनशीलता व अघुलनशील विषय पर बहिन शालिनी सिंह ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्राथमिक चिकित्सा प्रति आधार मॉडल बनाने वाले भैया शिव को जिले में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया इस प्रकार के कार्यक्रम से भैया भैया बहनों के अंदर प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। यही बच्चे आगे चलकर वैज्ञानिक बनेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकासचंद्र ने सभी भैया बहनों को प्रांतीय प्रतियोगिता में जीतने की बधाई दी#
No comments