#हरदोई:- माधोगंज- मन्दिर निर्माण के लिए खुदाई कर रहे ग्रामीणों को मिली मूर्तियां, पत्थर की मूर्तियां की हो रही पूजा अर्चना#
#हरदोई:- माधोगंज- मन्दिर निर्माण के लिए खुदाई कर रहे ग्रामीणों को मिली मूर्तियां, पत्थर की मूर्तियां की हो रही पूजा अर्चना#
#हरदोई: माधोगंज- थानाक्षेत्र के गांव बघियारी स्थित पुराने चबूतरे की खुदाई कर मन्दिर निर्माण का कार्य चल रहा था। अचानक लोगों को पिलर के लिए चिन्हित स्थान पर मूर्तियों का संग्रह दिखाई दिया। काम कर रहे लोगों ने देवी देवताओं की मूर्तियों को निकालकर उन्हें साफ किया। खबर जब क्षेत्र में हुई तो लोगों में चर्चा की विषय बन गई। मन्दिर निर्माण कार्य करा रहे विजय प्रकाश शर्मा, अनिल कुमार, महेन्द्र कुमार, आशीष, दिनेश, दीपचन्द्र आदि ने बताया कि उन्हें प्रतीत होता है कि उनके पूर्वजों ने सैकड़ो वर्ष पहले दुर्गा मंदिर की स्थापना कराई होगी। इसीलिए गांव में होने वाले शादी समारोह के पूर्व मातृपूजन व अन्य कार्यक्रमों की रश्में इस स्थान पर होती रही हैं। जिस स्थान पर मन्दिर बनाया जा रहा है। उसी स्थान पर सैकड़ो वर्ष से एक चबूतरा बना है। आस्था का केन्द्र होने के चलते लोग पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं#
#जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद खत्म#
#कब्रिस्तान के पास बने चबूतरे की खुदाई शुरू होने पर एक समुदाय के लोगों ने ऐतराज जताया। जमीन का मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर शान्त कराया। विवाद शान्त होने के बाद जैसे ही मन्दिर की नींव खुदनी शुरू हुई तो बजरंग बली का गदा, दो मूर्तियां दुर्गा की, एक भोलेनाथ की पूर्ति व कुछ प्राचीन पत्थर निकले तो लोगों ने जय जयकार कर उनकी पूजा करना शुरू कर दिया। लोगों की माने तो यह मूर्तियां लगभग 300 से 400 सौ वर्ष पुरानी हो सकती हैं। हालांकि मन्दिर निर्माण कार्य ग्रामीणों के सहयोग से चल रहा है#

No comments