#हरदोई:- माधोगंज- भागवत कथा श्रवण करने से मानवजीवन हो जाता है सरल#
#हरदोई:- माधोगंज- भागवत कथा श्रवण करने से मानवजीवन हो जाता है सरल#
#हरदोई: माधोगंज- ब्लाक के मुचुवापुर के श्री बूढ़े बाबा देव दरबार में चल रही श्री मद भागवत कथा के आज सप्तम दिवस में कथा व्यास वेदपाल शास्त्री और ओमकार शास्त्री ने बताया कि संसार एक भगवान का सुंदर बगीचा है , यहां चौरासी लाख योनियों के रुप में भिन्न भिन्न प्रकार के फूल खिलते हैं, जब कोई अपने गलत कर्मों का इस संसार रूपी भगवान के बगीचे में नुकसान करने की चेष्ठा करता है, तब तब भगवान इस धरा पर अवतार लेकर दुष्टों का संहार करते हैं। ये उदगार बुधवार को मुचुवापुर में चल रही बूढ़े बाबा के दरबार में श्री मद भागवत कथा के दौरान वेदपाल शास्त्री ने व्यक्त किए#
#व्यास जी ने कहा कि श्री मद भागवत कथा में लिखा है कि जिनके पास करोड़ों करोड़ों जन्मों के पुण्य एकत्रित हो जाते है वह व्यक्ति भागवत कथा सुनने आता है। आप जिस मनोरथ के साथ श्री मद भागवत कथा का श्रवण करेंगे, आपके उस मनोरथ की सिद्धि होगी। महराज ने कहा कि श्री मद भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है। व्यक्ति इस संसार में केवल अपना कर्म लेकर आता है इसलिए अच्छे कर्म करो भाग्य भक्ति वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भागवत की कथा सुनो, मन्दिर के पुजारी राकेश/परीक्षित कमलेश कुमार, राजेश कुमार, रमेश चन्द्र, शिवराज राठौर,रामसचे, पंकज एवन, डीजे,रामकिशोर तिवारी (पत्रकार) सहित गांव व क्षेत्र के भक्त/ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थिति रहे#
No comments