#हरदोई:- स्त्री क्लीनिक का मनाया गया पैतालिसवां स्थापना दिवस
#हरदोई: सोमवार को स्त्री क्लीनिक मे उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समीर वैश्य द्वारा केक काटकर संस्था का 45वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्त्री क्लीनिक एक स्वयं सेवी संस्था है जो परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं प्रदान करती है। डा. समीर वैश्य ने बताया कि स्त्री क्लीनिक होसला साझेदारी कार्यक्रम के तहत निशुल्क महिला नसबंदी सेवाएं प्रदान करती है। स्त्री क्लीनिक की संचालिका अनामिका राठौर ने बताया कि जनपद में संस्था 2022 से कार्य कर रही हैं और अभी तक 247 महिला नसबंदी संस्था द्वारा कराई जा चुकी है। कार्यक्रम मे जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुरजीत सिंह, डी.सी.पी.एम.शिव सिंह, किंदरलाल आदि उपस्थित रहे#
No comments