#हरदोई:- माधोगंज- पन्नी व छप्परों के नीचे परिवार की जिन्दगानी,जिम्मेदार नही कर रहे मेहरबानी#
#हरदोई:- माधोगंज- पन्नी व छप्परों के नीचे परिवार की जिन्दगानी,जिम्मेदार नही कर रहे मेहरबानी#
#हरदोई: माधोगंज- विकास खंड के गांव समुखा निवासी मनोहरलाल की कच्ची दीवार ढह गई। जिसके कारण पड़ोसी सत्यपाल की दुधारू गाय मर गई।पीड़ित मनोहरलाल ने बताया कि उसका बचपन और जवानी गरीबी की शिकस्त झेलकर पस्त होकर गुजरा है। एक बेटा व दो बेटियां गरीबी के कारण पढ़ाई तक नही कर पा रहे हैं। पत्नी राजरानी को आंखों से दिखाई नही दे रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम होने पर उसे सरकारी आवास मिलने की उम्मीद जगी थी पर जिम्मेदारों को मोटी रकम नही दे सका जिसके कारण उसका सपना टूट चुका है। उसकी पत्नी की हालत इतनी खराब है कि छप्पर व पन्नी के नीचे पड़ी चारपाई ही उसका आवास बन चुका है। शरीर रोगग्रस्त होने का कारण वह चलने फिरने में असमर्थ है। पर किसी को उसकी बदहाली पर दया नही आ रही है। ऐसे परिवार को सरकारी आवास की सख्त जरूरत है पर कोई सुध नही ले रहा है। पीड़ित का कहना है कि आसमान के नीचे गुजर बसर करने की उसके परिवार की आदत पड़ गई है।सबसे ज्यादा वह और उसका परिवार पड़ोसी की गाय मर जाने से आहत है। उसे अब जिलाधिकारी से उम्मीद है कि उसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ अवश्य मिलेगा#
No comments