Breaking News

#हरदोई:- युवा महोत्सव के लिए प्रथम ऑडिशन में 400 प्रतिभागियों ने लिया भाग#


#हरदोई:- युवा महोत्सव के लिए प्रथम ऑडिशन में 400 प्रतिभागियों ने लिया भाग#


#हरदोई:- युवा महोत्सव के लिए प्रथम ऑडिशन में 400 प्रतिभागियों ने लिया भाग#

#हरदोई: युवा महोत्सव 2023 के लिए नृत्य एवँ गायन के प्रथम ऑडिशन मे 400 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।गांधी मैदान में आयोजित ऑडिशन का शुभारंभ गजानन सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी एवं समाजसेवी अशोक सिंह लालू व युवा महोत्सव के आयोजक मंडल के साथ दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम व गणेश प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया#

#आयोजक अंशु गुप्ता ने बताया कि 20 नवम्बर से 10 दिसंबर तक नुमाइश मैदान में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए गायन और नृत्य प्रतियोगिता के ऑडिशन गांधी मैदान में संचालित किए गए।गायन व नृत्य प्रतियोगिता के प्राइमरी,जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों के गायन प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में लखीमपुर से आयी गीतिका रस्तोगी व लखनऊ से आकृति श्री वास्तव व नृत्य के निर्यायक के रूप में शुभम चौहान व शुभम बैसवार मौजूद रहे।ऑडिशन में चयनित प्रतिभागी मुख्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।चयनित परिणाम दो दिवस में घोषित किये जायेंगे। चुने हुए प्रतिभागी ही मुख्य प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। अगले ऑडिशन की जानकारी जल्द दी जायेगी। इस मौके पर मनीष कुमार,मोहित त्रिपाठी अमित कुमार, नवल किशोर#

#जाय सिंह,प्रियांशु भारती, वैष्णवी त्रिपाठी,पलक शर्मा#

#दिव्यांशी सिंह,अमन रस्तोगी,ओम मिश्रा,समीर खान,अनमोल,अंकुर सिंह,शिवा बाजपेयी,ऋषभ आरव सहित आयोजक समिति से अंशु गुप्ता,अभय शाह,सुमित श्री वास्तव (भानु) ,आलोकिता श्री वास्तव,पंकज अवस्थी,सुनील त्रिवेदी,विशाल सिंह, मनीष मिश्रा स्मृति मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे#

No comments