Breaking News

#हरदोई:- सण्डीला- अमावस्या के उपलक्ष में 73वां दीपोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया#


#हरदोई:- सण्डीला- अमावस्या के उपलक्ष में 73वां दीपोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया#

#हरदोई: सण्डीला- क्षेत्र के अंतर्गत में स्थित प्राचीन माँ शीतला माता मंदिर में हर माह के अमावस्या के अवसर पर महा आरती व 11 हजार दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन संडीला शैक्षिक एवं विकास सेवा समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जाता है।मंदिर के लोगों का कहना है कि माँ शीतला माता मंदिर में जो भक्तगण अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है। अपनी हर बात माँ के चरणों में अपनी अर्जी लगाते है।माँ शीतला उसकी हर मनोकामना और इच्छा पूरी करती है। सण्डीला तहसील क्षेत्र सहित बहुत दूर दूर से भक्त अपनी झोली खाली लेकर आते है। और अपनी अर्जी माँ शीतला के दरबार मे लगाते है। माँ शीतला माता मंदिर के मानसरोवर स्थित प्रांगण में हर अमावस्या को दीपोत्सव का कार्यक्रम भी किया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी 73वां दीपोत्सव पूजा आरती भजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दीपउत्सव में हजारों की तादत में भक्तों का ताता नजर आता दिखाई देता है।और अब नव रात्रि भी शुरू हो गई है। यंहा मेले जयेसा माहौल रहेगा।इस दीपउत्सव में चीफ गेस्ट के रूप में के रूप में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह,प्रियदर्शी गुप्ता,शशि कांत मौर्या,आशु गुप्ता मौजूद रहे#

No comments