Breaking News

#हरदोई:- सण्डीला- ब्लॉक सभागार में टेबलेट वितरण का किया गया आयोजन#


#हरदोई:- सण्डीला- ब्लॉक सभागार में टेबलेट वितरण का किया गया आयोजन#

#हरदोई: सण्डीला- तहसील के अंतर्गत ब्लॉक के सभागार में समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालय एवं संविलियन विद्यालयों को टैबलेट वितरण का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि-सांसद मिश्रिख अशोक रावत द्वारा संविलियन विद्यालयसुदरपुर, जमसारा, खुटेहना, जामू, गोपाल पुर, कोथावां#

#हरपालपुर, आटियामांझीगांव, बेहंदर,महसोना,कछौना सभी शिक्षको को टेबलेट दिये गऐ।जिसमे#

#वि०ख०सण्डीला में कुल 151 विद्यालयो को कछौना को दस,बेहंदर को दस,कोथावां को दस शेष विद्यालयों को बी.आर.सी से वितरित किया गया।कार्यक्रम की शरुआत खंडशिक्षा अधिकारी संडीला,कोथावां,कछौना द्वारा संयुक्त रूप से की गई।मंच संचालन विक्रांत कुमार द्वारा किया गया।एवं उपविभागीय एस.डी.एम संडीला तान्या सिंह,खंड विकास अधिकारी धर्मेश चंद्र पांडे,खंड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार सण्डीला,अशोक कुमार यादव कछौना,शंशाक सिंह कोथावां,डॉoब्रजेश कुमार मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख संडीला-प्रतिनिधि अमित गुप्ता,भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं, सभी ए.आर.पी नोडल संकुल शिक्षक उपस्थित रहे#

No comments