#हरदोई:- पाली- धनुष-यज्ञ लीला का मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक#
#हरदोई:- पाली- धनुष-यज्ञ लीला का मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक#
#हरदोई: पाली- नगर में आयोजित होने वाले श्री रामलीला महोत्सव की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गयी है। इस मेले का इतिहास काफी पुराना है व क्षेत्र में मेले की धूम रहती है। मेले में काफी दूर दूर से झूले व सर्कस आते है जिनका लोग भरपूर आनंद लेते है आनन्द लेते है। शनिवार को रामलीला मैदान में धनुष-यज्ञ लीला का मंचन किया गया । जिसमे दिखाया गया कि जब सीता जी ने रंगभूमि में अपने कदम रखे तो वहाँ पर उपस्थित सभी नर नारी उनके सुंदर रूप को देखकर मोहित हो गए। जैसे ही भगवान श्री राम ने धनुष का भंजन किया, रामलीला मैदान भगवान श्री राम के जयकारों से गूँज उठा। आपको बता दें कि 22 अक्टूबर को धूमधाम श्री राम बारात निकाली जायेगी। 6 नवंबर को रावण वध के साथ मेले का समापन होगा।
Post Comment
No comments