Breaking News

#लखनऊ:- संस्थापक / अध्यक्ष दिशा सही सोच नई सेवा समिति - प्रीत भैया जी# #दिशा सही सोच नई सेवा समिति की समस्त टीम भोजन वितरण करती हुई#


#लखनऊ:- संस्थापक / अध्यक्ष दिशा सही सोच नई सेवा समिति  - प्रीत भैया जी#

#दिशा सही सोच नई सेवा समिति की समस्त टीम भोजन वितरण करती हुई#

#कोई भी गरीब जरूरतमंद असहाय भूखा ना रहें एवं भारत को स्वच्छ भारत बनाकर एक मिसाल पेश करें- प्रीत भैया#

#आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर दिशा सही सोच नई सेवा सिमित के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद असहाय श्रमिक श्रम दानदाताओं के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भोजन वितरण किया गया. दिशा सही सोच नई सेवा समिति के संस्थापक / अध्यक्ष प्रीत भैया ने अवगत करवाया की हमारी पूरी टीम ने इस शुभ अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज जी. पी. ओ. चौराहे पर स्थित पूज्य बापूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की एवं स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया एवं बापूजी के बताए मार्ग पर समिति  कार्य कर रही हैं कोई भी गरीब जरूरतमंद असहाय भूखा ना रहें कोई किसी भी बीमारी से ग्रसित होकर परेशान ना हो उसको पूरा उपचार मिले सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले दिशा सही सोच नई सेवा समिति इस पर कार्य कर रही हैं. औऱ इस शुभ अवसर पर दिशा सही सोच नई सेवा समिति के महामंत्री अश्वनी जी, उपाध्यक्ष अभिषेक जी सदस्य मयंक जी विशाल जी नवीन जी मुकेश जी सचिन जी अमन जी सुनील सिंह जी अब्दुल्लाह जी तनवीर जी प्रभात जी प्रदीप जी अनुभव जी अनुज जी एवं तमाम साथीगण एवं दिशा सही सोच नई सेवा समिति के सहयोगीगण उपस्थित रहे#

रिपोर्टर:- विनोद राजपूत खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments