#हरदोई:- हरियावां- त्योहारों के दृष्टिगत थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ की पैदल गस्त#
#हरदोई:- हरियावां- त्योहारों के दृष्टिगत थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ की पैदल गस्त#
#हरदोई: हरियावां- जनपद हरदोई के थाना हरियावां में आज रविवार को त्योहारों के दृष्टिगत पैदल गस्त की गई । कस्बे के वाराही देवी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों तथा सरकारी प्रतिष्ठानों का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आम जनमानस से संवाद कर शांति सुरक्षा का भरोसा दिलाया#
#थाना प्रभारी विवेक वर्मा ने बताया कि आने वाले त्योहारों नवरात्र, दशहरा व दीपावली पर किसी प्रकार की अशांति बर्दास्त नहीं की जायेगी अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी#
#सायंकालीन पैदल भ्रमण में एस आई शाश्वतेन्द त्रिपाठी,आरक्षी दीपक कुमार, वंशराज, प्रेम वीर, सोनवीर तथा महिला आरक्षी प्रीती सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा#
No comments