Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें सभी नवयुवक-युवतियों के मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवायें#


#हरदोई:- शाहाबाद- 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें सभी नवयुवक-युवतियों के मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवायें#

#हरदोई: शाहाबाद- सोमवार को विधान सभा 155, शाहाबाद के ग्राम नस्योली डामर में उप जिलाधिकारी शाहाबाद ने मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में बैठक की तथा ग्रामवासियों से कहा कि जिन लोगों के अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बने है और जो 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें सभी नवयुवक-युवतियों के मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवायें। बैठक में ग्राम प्रधान एवं संभ्रान्त व्यक्ति आदि उपस्थित रहे#

No comments